Balrampur News:आयुक्त ने किया कोविड-19 प्रबंधन एवं बचाव कार्यों की समीक्षा

इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से निगरानी का दिया निर्देश

संवाददाता

बलरामपुर। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट में कोविड-19 प्रबंधन एवं बचाव कार्य तथा विकास कार्यों, कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उनके द्वारा कोविड-19 एक्टिव केस, पॉजिटिविटी रेट, सेंपलिंग, डेथ रेट, कोविड-19 होम आइसोलेटेड मरीज को मेडिसिन किट एवं अन्य चिकित्सीय सुविधाओं की उपलब्धता, एल-2 अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग आदि की जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त ने कोविड-19 टीकाकरण पर विशेष फोकस करते हुए टीकाकरण में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। जिन भी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है, वहां 3 दिन पहले से ही प्रचार प्रसार किए जाने निगरानी समिति का सहयोग लिए जाने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 टीकाकरण का इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से निगरानी किए जाने का निर्देश दिया गया। कंटेनमेंट जोन में कड़ाई किए जाने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त द्वारा कोविड-19 आगामी तृतीय लहर की तैयारियों की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ0 एके सिंघल ने बताया कि तृतीय लहर से लड़ने के लिए सीएचसी स्तर पर एल-1 हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है, सभी पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि उपलब्ध है। संयुक्त जिला चिकित्सालय पर जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट संचालित हो जाएगा। मंडलायुक्त द्वारा खाद्यान्न वितरण, श्रमिकों के लिए चल रही योजनाओं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पेंशन योजना, गोआश्रय स्थल आदि की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, ठेला, रेहड़ी आदि फुटकर विक्रेताओं का डाटा फीड कर दिया जाए, जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी पात्रों को एक हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। श्रम विभाग में अभियान चलाकर पंजीकृत श्रमिकों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया। पेंशन योजनाओं में नए लंबित आवेदन पत्र का फिजिकल वेरीफिकेशन पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया गया। बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा नदी एवं नालों का ड्रेनेज कार्य पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया गया। नदी तटबंधों पर पैचिंग आदि का कार्य समय से पूर्ण कर लिए जाए का निर्देश दिया गया।
इस दौरान मंडलायुक्त द्वारा अभिनव सुझाव दिया गया कि बारिश के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में निचले स्थानों पर जल का भराव काफी दिनों तक रहता है। ऐसे स्थानों पर मछली पालन आदि करके रोजगार के साधन बनाए जा सकते हैं। मंडलायुक्त द्वारा नियमित शराब की दुकानों का निरीक्षण किए जाने तथा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर छापेमारी के जाने का निर्देश दिया गया। मास्क ना पहनकर निकलने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह, सहायक कलेक्टर अजय जैन, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, उपजिलाधिकारी अपूर्व, डॉ एके सिंघल, डॉ अरुण कुमार, जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!