Balrampur : सरकारी एम्बुलेंस को जलाने पर पर क्षतिपूर्ति के लिए बीस आरोपित
बलरामपुर। वर्ष 2014 में सरकारी एम्बुलेंस 102 वाहन को क्षतिग्रस्त कर आग लगा कर सरकारी संपत्ति की क्षति पहुंचाई गई थी। इस प्रकरण में अपर जिला मजिस्ट्रेट की ओर शुक्रवार को अभियुक्तों पर सात लाख रुपये की क्षतिपूर्ति आरोपित किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा समान रुप से 35 हजार रुपये देय है। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मुचलका रुपये 35 हजार आदेश की तिथि 31 अगस्त 2020 से तीस दिवस के भीतर जमा कराने का निर्देश दिया गया है। धनराशि न जमा करने पर प्रत्येक व्यक्ति से भू राजस्व की भांति जुर्माना वसूल किया जाएगा।