Bahraich News:45 किसानों को बांटा गया राई बीज का मिनी किट

संवाददाता

बहराइच। संयुक्त निदेशक गन्ना विकास निदेशालय लखनऊ (भारत सरकार) डा. महेश कुमार द्वारा जनपद में संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की समीक्षा की गयी तथा क्षेत्र का निरीक्षण कर कार्यक्रमों के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का सत्यापन किया गया। कुमार द्वारा विकास खण्ड जरवल, कैसरगंज एवं फखरपुर में तिलहन कार्यक्रमों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड जरवल के राजकीय कृषि बीज भण्डार अट्ठैसा में 20 कृषकों को, कैसरगंज में 15 कृषकों को तथा गजाधरपुर में 10 कृषकों को राई प्रजाति आर.जी.एन. 298 के मिनीकिट का वितरण किया। इसके अलावा श्री कुमार ने ग्राम खेसुआ के कृषक अजय वर्मा, भखरौली कनपुरवा ग्राम के कृषक प्राग नरायन तथा ग्रामसभा टेडवा उजार के कृषक राम नरेश के खेत में लगाये गये आर.जी.एन 298 के मिनीकिट प्रदर्शन का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान तीनों विकास खण्डों में राई/सरसों की फसल अच्छी दशा में पाई गई। कृषकों को राई/सरसों की फसल में जिप्सम/सल्फर के प्रयोग हेतु जानकारी दी गई। संयुक्त निदेशक डा0 महेश कुमार द्वारा किसानों को राई/सरसों एवं अन्य फसलों की लाइन में बुवाई करने तथा राई/सरसों में 20-25 दिन की अवस्था पर विरलीकरण कर पौधों से पौधों की दूरी 15-20 सेमी. मेन्टेन करने का सुझाव दिया गया।

error: Content is protected !!