Bahraich News: दर्दनाक सड़क हादसे में छह जायरीनों की मौत, 10 जख्मी

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के बहराइच जिले में गोण्डा-बहराइच राजमार्ग पर बीती रात हुए एक सड़क हादसे में कम से कम छह जायरीनों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य जख्मी हो गए। घायलों का बहराइच के जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से जख्मी कुछ जायरीनों की हालत नाजुक है।
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी महिन्द्रा सुप्रो वैन संख्या यूपी31एटी/3437 को किसी अज्ञात वाहन ने बीती रात टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि छह जायरीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले के निवासी यह जायरीन अम्बेडकरनगर जिले के किछौछा शरीफ से जियारत करके घर लौट रहे थे। संदेह है कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा जायरीनों के वैन को टक्कर मारने के बाद यह हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि मृतकों में चांद खान (51) पुत्र जहूर खान निवासी पश्चिम चमरौधा वार्ड नम्बर 02 सिंगाही कला जनपद लखीमपुर खीरी, शकील (08) पुत्र इश्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी, सोहन (50) पुत्र दुर्गा निवासी बेलरायां थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी, सलीम (60) पुत्र नूर अली निवासी रिंगारी पुरवा मौजा बेलरायां थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी, नाम अज्ञात (50) पत्नी सोहन निवासी बेलरायां थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी तथा वाहन का ड्राईवर नाम पता अज्ञात शामिल है। एसपी ने बताया कि सलमा बेगम (50) पत्नी चांद खान निवासी सिंगाहीकला जनपद लखीमपुर खीरी, निशा तबस्सुम (20) पुत्री चांद खान निवासी सिंगाही कला जनपद लखीमपुर खीरी, इश्तिखार अहमद (45) पुत्र याकूब अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी, शरीफ परवाज (15) पुत्र इश्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी, साइना (17) पुत्री इश्तिखार अहमद निवासी नया पुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी, सूफिया परवीन (04) पुत्री इश्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी, नूरजहां (40) पत्नी इश्तिखार अहमद निवासी नया पुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी, गुलनाज (60) पत्नी सलीम निवासी रिंगारी पुरवा मौजा बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी, नौसीन (10) पुत्री सलीम निवासी रिंगारीपुरवा मौजा बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी तथा तरन्नुम (17) पुत्री सलीम निवासी रिंगारी पुरवा मौजा बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी शामिल का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।

error: Content is protected !!