Bahraich News : चोरी की 13 मोटर साइकिलें बरामद, चार गिरफ्तार

संवाददाता

बहराइच। जिले के नानपारा कोतवाली पुलिस ने चोरी की 13 बाइकों को बरामद किया है। सरगना सहित चार वाहन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। दबिश पड़ते ही कुछ आटो लिफ्टर फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस गैंग के तार सरहद पार नेपाल से जुड़े हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार की भोर मुखबिर की सूचना पर सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव की अगुवाई में दरोगा अनुज त्रिपाठी, शैलकांत उपाध्याय, शिव कुमार यादव, सिपाही रविशंकर पाण्डेय, हरहंगी यादव, प्रभात कुमार यादव उपेन्द्र राय को साथ लेकर भलुईहा भारत तिराहे पर नाकेबंदी किया। कुछ देर बाद नानपारा की तरफ से मोटर साइकिल से तीन बाइकों पर सवार युवक आते दिखे। पुलिस की नाकेबंदी देखकर उन्होंने यू टर्न लेकर पीछे भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ा, उनसे वाहनों के कागजात मांगे और भागने की वजह पूछा। तीनों ने कबूला की तीनों बाइक चोरी की हैं। जांच में नम्बर प्लेट फर्जी पाई गई। इन तीनों की पहचान नानपारा कोतवाली के हकीम पुरवा निवासी इरफान, कसाई टोला निवासी जैनुल आब्दीन अंसारी उर्फ छोटे, रुपईडीहा थाने के सहोबा निवासी जाबिर के रूप में हुई। इन तीनों की निशानदेही पर वाहन चोर गिरोह के सरगना हकीम पुरवा निवासी अकबर अली उर्फ चीकू के यहां पुलिस ने दबिश दी, तो कुछ लोग फरार हो गए। अकबर अली उर्फ चीकू को पुलिस ने धर दबोचा। उसके आवास से चोरी की 10 बाइकों को बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि कुल 13 बाइकों को बरामद किया गया। वहां बाइक से सम्बंधित फर्जी दस्तावेज भी मिले है। एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ में चारों आरोपियों ने कबूला है कि सभी बाइक चोरी की हैं। जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट व दस्तावेज के सहारे सरहद पार नेपाल ले जाकर बेच देते हैं । इन आरोपियों पर चोरी, बरामदगी, धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!