5 और 6 जून से परिवर्तित मार्ग से चलेगी रेलगाड़ी संख्या 12209/12210

– काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीब रथ 5 जून से काठगोदाम से तथा कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीब रथ 6 जून से कानपुर सेंट्रल से चलेंगी

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीब रथ 5 जून से काठगोदाम स्टेशन से तथा रेलगाड़ी संख्या 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीब रथ 6 जून से कानपुर सेंट्रल स्टेशन से अपने पूर्व निर्धारित मार्ग किच्छा-बहेड़ी-भोजीपुरा- इज्जतनगर-बरेली सिटी- बरेली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लालकुआं-रूद्रपुर सिटी- बिलासपुर रोड- रामपुर-बरेली- शाहजहांपुर मार्ग से संचालित की जाएगी।

रेलगाड़ी संख्या 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीब रथ 5 जून को काठगोदाम स्टेशन से शाम 6 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। जो हल्द्वानी, लालकुआं, रूद्रपुर सिटी, बिलासपुर रोड, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ स्टेशन होते अगले दिन सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12209 कानपुर सेंट्रल- काठगोदाम गरीब रथ 6 जून को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से सुबह को 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। जो लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, बिलासपुर रोड, रूद्रपुर सिटी, लालकुआं, हल्द्वानी होते हुए दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर काठगोदाम पहुंचेगी।

निमित जायसवाल/सियाराम

error: Content is protected !!