21 जुलाई से होगा निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण

संवाददाता

बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना‘‘ के अन्तर्गत वितरण माह जुलाई-2020 के द्वितीय चक्र में 21 से 30 जुलाई 2020 तक प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 क्रिग्रा. निःशुल्क खाद्यान्न 03 किग्रा. गेहूॅ तथा 02 किग्रा. चावल का वितरण किया जायेगां। खाद्यान्न वितरण ई-पास मशीन के द्वारा किया जायेगा। डी.एस.ओ. ने बताया कि जनपद के ऐसे कार्डधारक जिनका ई-पास मशीन पर अंगूठा नही लगता आधार प्रमाणीकरण की प्रकिया पूर्ण नही होती, उन्हें माह जुलाई की 30 तारीख को ओटीपी सुविधा के द्वारा वितरण किया जायेगा, ओटीपी सुविधा से खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु कार्डधारक को अपना मोबाइल नम्बर विक्रेता को बताना होगा। उन्होंने बताया कि ई-पास मशीन में मोबाइल नम्बर दर्ज करने के उपरान्त ही ओटीपी सुविधा के द्वारा वितरण किया जाना सम्भव होगा।

error: Content is protected !!