21 अगस्त से बंटेगा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का खाद्यान्न

कार्डधारकों को मिलेगा प्रति राशन कार्ड 01 किग्रा चना : जिला पूर्ति अधिकारी

संवाददाता

बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना‘ के अन्तर्गत वितरण अगस्त 2020 के द्वितीय चक्र का वितरण 21 से 30 अगस्त तक किया जायेगा। अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट 03 किग्रा. गेहूॅ तथा 02 किग्रा चावल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा तथा प्रति राशन कार्ड 01 किग्रा. निःशुल्क चना का भी वितरण किया जायेगा। डी.एस.ओ. ने समस्त कार्डधारकों को सुझाव दिया है कि खाद्यान्न प्राप्त करते समय उचित दर विक्रेता के माध्यम से यह सुनिश्चित कर लें कि उनके राशन कार्ड में दर्ज समस्त सदस्यों का आधार फीड एवं सीड है अथवा नही। यदि परिवार के किसी सदस्य का आधार फीड अथवा सीड नहीं है तो आधार की छायाप्रति उचित दर विक्रेता के पास जमाकर कर दे, जिससे उनके आधार फीडिंग एवं सीडिंग का कार्य पूर्ण कराया जा सके तथा उन्हें ई-पास मशीन के द्वारा खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

error: Content is protected !!