15 साल से टूटी पड़ी सड़क को लेकर आवास विकास के प्रमुख सचिव से मिले विधायक


– प्रमुख सचिव ने सड़क बनाने के लिए कुछ रास्ता निकालने का दिया आश्वासन

कानपुर। नमक फैक्ट्री से पनकी कल्याणपुर रोड को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क में बीच का हिस्सा आवास विकास का पड़ता है। करीब 15 सालों से आवास विकास ने इसकी सुध नहीं ली और टूटी पड़ी सड़क से राहगीरों को भारी परेशानी पड़ रही है। इन दिनों बारिश में भारी गड्ढों के चलते छोटे वाहन उधर जाने से कतराते हैं। इसी समस्या को लेकर आज विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने लखनऊ में आवास विकास के प्रमुख सचिव दीपक कुमार से मुलाकात कर जल्द सड़क को बनवाने की मांग की।
 गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। विधायक ने आवास विकास उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव दीपक कुमार से भेंट कर आवास विकास की टूटी सड़क को लेकर चर्चा की। विधायक ने दीपक कुमार को लिखित पत्र भी देकर बताया कि पिछले 15 वर्षों से यह रोड, जो आवास विकास के द्वारा बनाई जानी है आज तक नहीं बनाई गई। विधायक ने दीपक कुमार से कहा कि पिछले 15 वर्षों से यह सड़क, जनता की जान लेने का काम कर रही है और जनहित में इसे बनना अति आवश्यक है। जिसकी जिम्मेदारी आवास विकास की है। विकल्प के रूप में इस रोड के लिए जब कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त से विधायक के नाते से अपने क्षेत्र की इस सड़क की वार्ता की, और कहा कि एक विकल्प यह भी है, कि यदि आपके विभाग द्वारा, नगर निगम को एक म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग लेटर प्राप्त हो जाए। तो नगर आयुक्त द्वारा, नगर निगम की अपनी निधि से इसका निर्माण करा दिया जाएगा।जो भविष्य में आवास विकास द्वारा नगर निगम को भुगतान किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने कहा कि मैं देखता हूं कि किस प्रकार से समस्या का निदान हो सके। मैं इसके निदान का पूरा प्रयास करूंगा और आपको सूचित करूंगा। इस दौरान नगर पार्षद दीपक सिंह एवं अभिनव दीक्षित तथा विपिन दुबे मौजूद रहें। 

error: Content is protected !!