पाॅलिटैक्निक काॅलेज में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ्तार
झांसी (हि.स.)। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित पॉलीटेक्निक कालेज में अपने युवक मित्र से मिलने गई नाबालिग छात्रा के मित्र की कुछ मनचलों ने पिटाई की। आतंकित कर एक युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं 10 से 12 लड़कों ने उसके साथ मारपीट करते हुए अश्लील वीडियो बनाया और पीड़िता से रुपए भी वसूले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर छात्रा से दुष्कर्म प्रकरण में मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपित रोहित सेनी समेत पांच को दबोच लिया है। साथ ही मामले के करीब दर्जन भर आरोपितों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय छात्रा अपने साथी से मिलने के लिए स्कूटी से सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पॉलीटेक्निक कालेज के समीप गई थी। मुलाकात के दौरान ही कई मनचले युवकों ने दोनों को घेर लिया। युवक की पिटाई कर छात्रा को जबरन पकड़कर पॉलीटेक्निक कालेज के अंदर ले गये। जहां निर्वस्त्र कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमैल करते हुए दो हजार रुपये ऑनलाइन ट्रैंजैक्शन करा लिए। जब इतने से भी मन नहीं भरा तो आरोपियों में एक लड़के ने उसके साथ कालेज के अंदर जबरन बलात्कार किया। वहीं उसके साथी बाहर सुरक्षा में लगे रहे। सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान एक खाकीवर्दी धारी वहां से गुजरा। शोर सुनकर उक्त खाकीवर्दी धारी वहां पहुंच गया। जिसे देख आरोपी भाग गये। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जानकारी करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। परिजनों से मिली शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि आरोपियों ने वीडियो बना लिया था जिसके बाद वे पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगे थे।इस सनसनीखेज वारदात के सम्बंध में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की निवासी नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता की तरफ से मिली शिकायत में कहा गया है कि करीब 10-12 लड़कों ने लड़की के साथ मारपीट की और उनमें से एक लड़के ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उससे रुपये की मांग की गई, जबकि उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्कर्म के मुख्य आरोपित रोहित सैनी समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं मुख्य आरोपित रोहित समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
बोले एसएसपी, आरोपितों की जल्द होगी गिरफ्तारी इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान दिनेश कुमार पी ने बताया कि मामले में दुष्कर्म, लूट, आईटी एक्ट, पॉक्सो सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट में एक आरोपी नामजद है, जबकि 10-12 युवक अज्ञात हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। पीड़िता से काॅलेज के छात्रों की आईडी के आधार पर पहचान कराई जा रही है। काॅलेज कर्मचारियों से भी पूछतांछ की जा रही है। जल्द से जल्द घटना में शामिल अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।