हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक ख्वाजा गरीब का निकाला गया जुलूस

– जूही लाल कालोनी से निकला जुलूस चिश्तिया हैदरी, दिया इंसानियत व सद्भावना का पैगाम

कानपुर(हि.स.)। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज के जन्म दिवस पर रविवार को जुलूस निकाला गया। जुलूस के जरिये इंसानियत और सद्भावना का पैगाम दिया गया।

उत्तर प्रदेश तन्जीम चिश्तिया हैदरी सद्भावना मानवता संदेश समिति के जेरे कयादत व शेखुल हदीस हजरत मौलाना मुफ्ती काजिम रजा खान ओवैसी साहब की जेरे सरपरस्ती मदरसा तालिमुल कुरान अहले सुन्नत 22 ब्लॉक जूही लाल कालोनी से मुल्क में हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज के 810 वें उर्स मुबारक व जन्मदिवस तथा मानवता को समर्पित दमाद ए रसूल मौला ए कायनात शेरे खुदा हजरत अली रजि. की यौम-ए-विलादत (जन्मोत्सव) 1422 वीं जयंती के मुबारक मौके पर जुलूस चिश्तिया हैदरी निकाला गया।

जुलूस 22 ब्लाक मदरसे से उठकर विभिन्न मार्गों जूही लाल कॉलोनी, पीली कॉलोनी, हरी कॉलोनी, सफेद कॉलोनी, साकेत नगर और उस्मानपुर कॉलोनी की गलियों से घूमता हुआ उस्मान ईदगाह में देर रात दुआ के बाद समाप्त हुआ। इस दौरान मोहम्मद इमरान खान, छंगा पठान, मुफ्ती काजिम रजा खान, हाफिज जलालउद्दीन आदि मौजूद रहें।

महमूद

error: Content is protected !!