हाथरस : अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली


हाथरस । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है थाना चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली निवासी रामप्रकाश (50वर्ष) पुत्र मूलचंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए और शव को फंदे से नीचे उतारा गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद इलाका पुलिस भी यहां पर पहुंच गई। परिजनों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम न कराए जाने की बात कही। जिस पर पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसएचओ नीता रानी ने बताया कि अधेड़ ने आत्महत्या की है। परिजनों ने किसी भी कार्यवाही के न करने और पोस्टमार्टम न करने की बात कही, जिस पर शव को पंचनामा भरवाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया।

error: Content is protected !!