सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस ही करेगी: गृहमंत्री देशमुख
मुंबई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस सक्षम है। इसलिए इस मामले की जांच राज्य सरकार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) को नहीं सौपेगी।
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई में पत्रकारों को बताया कि इस मामले की गहन जांच राज्य पुलिस बहुत ही सतर्कता से कर रही है। लेकिन मामले की जांच सीबीआई को सौपे जाने की मांग भी बहुत से लोग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर बुधवार को उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाकर उनसे विचार विमर्श किया है। उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपुत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने निवास में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद सुशांत के परिवार वालों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने भी गृहमंत्री अनिल देशमुख से मिलकर इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की थी। पार्थ पवार ने कहा था कि उन्हें बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली सहित कई राज्यों से इस मामले की जांच सीबीआई जांच करवाने के लिए मैसेज आए हैं। इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई को सौपे जाने की मांग उन्होंने गृहमंत्री से की है। गृहमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ,इसलिए इस मामले को सीबीआई को सौपने का सवाल ही नहीं उठता है।