सीमैप में 15 से शुरू होगा किसान मेला, औषधीय पौधों के उन्नतशील बीज की मिलेगी जानकारी
लखनऊ (हि.स.)। केन्द्रीय औषधीय एवं संगध पोधा संस्थान-सीमैप औषधीय व संगध पौधों की नवीन प्रजातियों के बारे जानकारी देने व नवीन कृषि तकनीकि मुहैया कराने के उद्देश्य से 15 जनवरी से किसान मेला का आयोजन कर रहा है। पांच फरवरी (17, 24 और 26 जनवरी को छोड़कर) चलने वाले इस मेले में प्रतिदिन 100 प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें अधिकांश प्रदेशों के किसान हिस्सा लेते हैं। ये बातें मंगलवार को सीमैप में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान निदेशक डाक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि इसमें एक दिन में 100 किसान भाग ले सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसमें अगरबत्ती बनाने से लेकर अन्य आधुनिकतम खोजों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष इस मेले में 25 राज्यों के सात हजार से अधिक किसान ने भाग लिया था। यह मेला 31 जनवरी को आयोजित हुआ था लेकिन इस वर्ष कोरोना को देखते हुई कई दिनों तक मेले का आयोजन करने और कम संख्या में एक साथ किसानों को बुलाने का फैसला किया गया। इस मेले के लिए 1200 प्रतिभागी पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार किसान मेले में 600 कुतंल मेंथा की विभिन्न प्रजातियों के बीज किसानों को उपलब्ध कराये जाएंगे। इसके साथ ही उत्पादन से बाजार तक आदि विषयों पर परिचर्चा आयोजित होगी।