सीबीएसई 2021: बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग, लेकिन समस्याएं बहुत

बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र और अभिभावक दोनों तनाव में हैं। छात्रों ने बोर्ड परीक्षा को ऑनलाइन कराने की गुहार भी लगाई है।

इस चिंता को देखते हुए शनिवार को आपके प्रिय समाचार हिन्दुस्तान ने छात्रों, अभिभावकों और अधिकारियों से बात की। समस्याएं सुनी और विशेषज्ञों की राय भी जानी।

ऑनलाइन बेहतर विकल्प लेकिन समस्याएं ज्यादा :
 बोर्ड परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर और केएल स्कूल (मेरठ) के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर का कहना है कि बोर्ड परीक्षा को ऑनलाइन कराया जा सकता है।

बड़े-बड़े देशों में ऑनलाइन ही एग्जाम हो रहे हैं, लेकिन अपने यहां समस्याएं बहुत हैं। पहले उनका समाधान जरूरी है। इसके बाद ही कदम उठाया जा सकता है।

Class 10 के अंक व प्री बोर्ड के अंक मांगे गए :
सीबीएसई ने सभी स्कूलों से 10वीं कक्षा के टेस्ट के अंक, प्री बोर्ड के अंक, अपस्थिति आदि का डाटा मांगना शुरू कर दिया है। वहीं दसवीं में कितनी बार टेस्ट लिए गए हैं, वह भी सीबीएसई प्रत्येक स्कूल से मांग रही है और स्कूलों ने भेजना भी शुरू कर दिया है।

ऑनलाइन परीक्षा की समस्याएं :
1- ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या।
2- नेट की गति और  कमजोर कनेक्शन।
3- ऑनलाइन परीक्षा मोबाइल पर संभव नहीं, हर छात्र के पास लैपटॉप भी नहीं है।
4-  एक घर में दो बच्चे हैं तो लैपटॉप एक ही है। गावों में एंड्रॉयड फोन की कमी है।

error: Content is protected !!