सर्च इंजन गूगल ने अपने प्ले स्टोर से पेटीएम को हटाया

मुम्बई। सर्च इंजन गूगल ने अपने प्ले स्टोर से पेमेंट ऐप पेटीएम को हटा दिया है। गूगल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि पेटीएम गैंबलिंग पॉलिसी का उल्लंघन कर रही है, जिसकी वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। 
गूगल ने कहा कि प्ले स्टोर पर ऑनलाइन कसीनो और दूसरे अनरेगुलेटेड गैंबलिंग ऐप पर पाबंदी है। पेटीएम लगातार उसका उल्लंघन कर रही थी। हमारी गैंबलिंग पॉलिसी की अनदेखी करती आ रही थी। इसकी वजह से हमें पेटीएम पर एक्शन लेना पड़ा है और उसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। 
गूगल की पॉलिसी दूसरे देशों में भी है। कंपनी की इस पॉलिसी के तहत अगर वेबसाइट कैश प्राइज या रियल मनी जीतने और पेड टूर्नांमेंट कराती है तो प्ले स्टोर के नियमों की अनदेखी होती है। गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को ऐसे समय में हटाया है जब एक दिन बाद ही आईपीएल शुरू होने वाला है। यह टूर्नांमेंट अगले दो महीनों तक चलेगा। इस दौरान कई वेबसाइट ऐसे स्पोर्ट गैंबलिंग में जुड़ जाते हैं। 
भारत में स्पोर्ट्स बेटिंग पर पाबंदी है। लेकिन फैंटसी स्पोर्ट्स में यूजर फेवरेट प्लेयर सेलेक्ट करते हैं। प्रीफर्ड टीम या प्लेयर चुनने पर कैश प्राइस जीतने जैसे गेम कुछ ज्यादातर राज्यों में अवैध नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि पेटीएम इंडिया की सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप है और कंपनी का दावा है कि इसके एक्टिव यूजर्स की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा है।

error: Content is protected !!