सपा की विधान परिषद उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा निरस्त
मीरजापुर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी से विधान परिषद उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा निरस्त हो गया। कम उम्र के चलते नामांकन पत्र खारिज किया गया। रिटर्निंग अफसर की तरफ से नामांकन पत्र की जांच के दौरान मंगलवार को नामांकन पत्र खारिज करने की कार्रवाई की गई।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के होने वाले उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने रविवार को एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हुए सपा के पूर्व विधायक स्व. भाईलाल कोल की पुत्री एवं जिला पंचायत सदस्य कीर्ति कोल को अपना उम्मीदवार घोषित किया थ। कीर्ति कोल ने पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर एक अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष की होनी चाहिए। वहीं कीर्ति कोल ने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 28 वर्ष दिखाई थी। इसके चलते रिटर्निंग अफसर की तरफ से नामांकन पत्र की जांच के दौरान नामांकन पत्र खारिज करने की कार्रवाई की गई।
गिरजा शंकर