संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड में किसी भी दशा में प्राइवेट काॅलेजों को नहीं बनाया जाय केन्द्र-डॉ. दिनेश शर्मा
-नकलविहीन प्रवेश परीक्षा को लेकर उपमुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए की बैठक
-कहा-विश्वविद्यालय जिला प्रशासन के सहयोग से बनाएं समुचित व्यवस्था
लखनऊ(एजेंसी)। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020 की प्रवेश प्रक्रिया को नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में बुधवार को यहां योजना भवन में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं रजिस्ट्रार, सम्बंधित जनपदीय अधिकारियों, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ बैठक की। यह परीक्षा आगामी 09 अगस्त को आयोजित होगी।
डाॅ. दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर निर्देश दिया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020 की शुचिता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाय। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर किसी भी दशा में नकल न होने पाये, इसके लिए विश्वविद्यालय जिला प्रशासन के सहयोग से समुचित व्यवस्था बनाएं।
सरकारी महाविद्यालयों-विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र में प्राथमिकता
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्र यथा सम्भव केवल शासकीय महाविद्यालयों-विद्यालयों को ही बनाए जाएं। पर्याप्त संख्या में राजकीय संस्थान उपलब्ध न होने की दशा में केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों-विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया जा सकता है। किसी भी दशा में प्राइवेट काॅलेजों-विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाय। परीक्षा केन्द्र नगरीय क्षेत्रों में और यथा सम्भव जिला मुख्यालय के निकट ही बनाये जायें।
सीसीटीवी कैमरे में वाइस रिकार्डर-डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस अनिवार्य
डाॅ. दिनेश शर्मा ने निर्देश दिया कि केवल उन्हीं महाविद्यालयों-विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया जाय, जिनकी छवि अच्छी हो तथा पूर्व में जिनके विरुद्ध कोई प्रतिकूल तथ्य विद्यमान न हों। इन केन्द्रों में सुरक्षित चहारदीवारी हो तथा सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील दशा में लगे हों। प्रत्येक सीसीटीवी कैमरे में वाइस रिकार्डर एवं डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस लगा होना अनिवार्य है। केन्द्र पर अन्य अवस्थापना सुविधाएं की पर्याप्त व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों में सामाजिक-शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए आवश्यकतानुसार परीक्षा केन्द्रों की संख्या में वृद्धि कर ली जाय।
प्रत्येक केन्द्र पर कक्षों तथा फर्नीचर किए जाएंगे सैनेटाइज
डाॅ. दिनेश शर्मा ने निर्देश दिया कि प्रत्येक केन्द्र पर कक्षों तथा फर्नीचर इत्यादि को सैनेटाइज कराने की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि प्रत्येक परीक्षार्थी-कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षा से सम्बंधित अन्य कर्मी मास्क लगाकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में परीक्षा के संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु एक संयुक्त समिति गठित की जाये, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी-जिला विद्यालय निरीक्षक एवं लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा नामित एक अधिकारी सम्मिलित होंगे। समिति द्वारा परीक्षा केन्द्रों की स्क्रीनिंग की जायेगी, और आवश्यक व्यवस्थायें बनाते हुए आगामी 09 अगस्त को नकलरहित शुचिता पूर्ण परीक्षा भी सुनिश्चित करायी जाय। परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षण हेतु एक वरिष्ठ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जायेगी।
20 से अधिक परीक्षा केन्द्रों वाले जिलों में विवि के शिक्षक होंगे नोडल कोओर्डिनेटर नामित
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जनपद आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ प्रयागराज एवं वाराणसी में काफी अधिक संख्या में केन्द्रों की आवश्यकता दर्शायी गयी है। परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता की स्थिति को देखते हुए आस-पास के जनपदों में परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में 20 से अधिक परीक्षा केन्द्र स्थापित किये जाने हैं। उनमें विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को ही नोडल कोआर्डिनेटर नामित किये जायें। आगामी 09 अगस्त को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020 के परीक्षा परिणाम की घोषणा 28 अगस्त, 2020 को की जायेगी तथा काउंसिलिंग की प्रक्रिया 14-17 सितम्बर, 2020 के बीच सम्पन्न करायी जायेगी।
ये अफसर और कुलपति बैठक में रहे शामिल
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. आलोक कुमार राय, कुलपति ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. माहरूख मिर्जा, विशेष सचिव उच्च शिक्षा योगेन्द्र दत्त त्रिपाठी, मनोज कुमार एवं श्रवण कुमार सिंह तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।