श्वेता तिवारी की बेटी पलक का ‘रोजी’ से डेब्यू, विवेक ओबेरॉय कर रहे हैं लांच
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फैंस ने कई बार श्वेता तिवारी से पूछा भी है कि उनकी बेटी पलक कब फिल्मों में एंट्री करेंगी, लेकिन हर बार श्वेता ने इस बात को टाल दिया। अब फाइनली पलक तिवारी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। पलक फिल्म रोजी द सैफरन चैप्टर से डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म को विवेक ओबेरॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं।
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने रोजी द सैफरन चैप्टर की पोस्टर को शेयर कर लिखा-‘ये है हमारी मिस्ट्री गर्ल, हमें पलक तिवारी को रोजी के रोल में लॉन्च कर खुशी हो रही है। हमारी हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी गुरुग्राम की सच्ची घटना पर बेस्ड है। इसे विशाल मिश्रा डायरेक्ट करेंगे।’
फिल्म में पलक रोजी के किरदार में है। पोस्टर में पलक बहुत ही शानदार लुक में नजर आ रही है। उनकी खूबसूरती आकर्षित भी करती है और डराती भी है। फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं। पोस्टर को देखकर लग रहा है कि पलक किसी कॉल सेंटर में काम करती है। डेब्यू फिल्म के लिए पलक को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं मिल रही है। पलक ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। पलक ने लिखा-‘मैं सुपर एक्साइटेड हूं। देखें मेरा पहला पोस्टर। पलक ने विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा अरोड़ा और विशाल मिश्रा का धन्यवाद किया है।’
बता दें, पलक तिवारी टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी और राजा की बेटी हैं। श्वेता तिवारी ने राजा तिवारी से तलाक के बाद अभिनव कोहली से शादी की थी, लेकिन ये शादी भी नहीं चल पाई। अब श्वेता अपने बच्चों के साथ अलग रह रही हैं। श्वेता तिवारी इन दिनों सीरियल मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं।