शेयर बाजार में शुरुआती तेजी, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली (हि.स.)। सप्ताह का दूसरा कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए मजबूती वाला बनता नजर आ रहा है। आज भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। बीच में मामूली बिकवाली के कारण बाजार को हल्का झटका भी लगा। लेकिन शेयर बाजार में न केवल तेजी बरकरार रही, बल्कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड भी कायम कर लिया।

बॉंम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 304.86 अंक की मजबूती के साथ 58 हजार,482.62 अंक के स्तर पर खुला। हालांकि कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स 58 हजार,327.22 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के झटके के बाद इस स्तर पर हुई खरीदारी ने सेंसेक्स को अगले 15 मिनट में ही 58 हजार,449.03 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया, जहां मुनाफा वसूली के चक्कर में तेज बिकवाली होने लगी। इसके कारण सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स दोबारा गिरकर 58 हजार,335.59 अंक के स्तर तक पहुंच गया। गिरावट का ये दौर भी अधिक देर तक नहीं रहा और एक बार फिर खरीदारी के समर्थन से शेयर बाजार ने ऊपर चढ़ना शुरु कर दिया। इस कारण सुबह 11 बजे ये सूचकांक 232.74 अंक की मजबूती के साथ 58 हजार,410.50 अंत के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 65.05 अंक की मजबूती के साथ 17 हजार,420.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती बिकवाली के दबाव में निफ्टी लुढ़ककर 17 हजार,395.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद लिवालों की खरीदारी के समर्थन से निफ्टी ने तेज छलांग लगाई और 83.25 अंक की बढ़त के साथ 17 हजार,438.55 अंक के नए ऑल टाइम हाई के लेवल पर आ गया। हालांकि रिकॉर्ड बनाने के बाद शेयर बाजार इस ऊंचाई पर टिक नहीं सका। बाजार में जितनी तेजी से लिवाली हुई, कमोबेश उतनी ही तेजी से बिकवाली भी हुई। इसके कारण निफ्टी एक बार फिर गिरकर 17 हजार,389.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में लगातार खरीद बिक्री का ये दौर जारी है, जिसके कारण निफ्टी सुबह 11 बजे 70.90 अंक की मजबूती के साथ 17 हजार,426.20 अंक के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली होती नजर आ रही है। मीडिया सेक्टर 8.17 फीसदी, की जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि ऑटो सेक्टर में भी 1.07 फीसदी की अच्छी मजबूती नजर आ रही है। इसके अलावा आईटी सेक्टर, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी बनी हुई है।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं छह शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल दो हजार ,099 शेयरों में कारोबार हुआ है। इनमें से एक हजार,516 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 503 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 80 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 127.31 अंक की कमजोरी के साथ 58 हजार,177.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 13.95 अंक की मंदी के साथ 17 हजार,355.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 58 हजार,576.68 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 63 अंक उछलकर 17 हजार,417.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

error: Content is protected !!