व्यापार : शेयर बाजार में सपाट कारोबार

सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी में तेजी
मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार में सोमवार को मिलाजुला कारोबार दर्ज किया गया। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बैंकिंग और ऑटो शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि आईटी कंपनियों के शेयर्स में गिरावट आई। जहां मुम्बई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 13.50 अंक करीब 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 52,372.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला नेशनल स्‍टॉक एक्‍सजेंच (एनएसई) निफ्टी 2.80 अंक तकरीबन 0.02 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 15,692.60 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी बैंक में आज तेजी दर्ज की गई और ये 126.95 अंक की बढ़त के साथ 35198.90 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी आईटी 129.90 अंक फिसलकर 28532.30 पर पहुंच गया। निफ्टी ऑटो में 0.17 फीसदी करीब 17.90 अंक का उछाल आया और ये 10438.20 के स्‍तर पर बंद हुआ। बीएसई स्‍मॉलकैप में भी बढ़त दर्ज की गयी और ये 0.75 फीसदी यानी 193.73 अंक की तेजी के साथ 26,068.13 के स्‍तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप 0.40 फीसदी उछलकर 22,904.63 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्‍स में अल्‍ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा उछले। कंपनी के शेयर में 2.81 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। इसके अलावा ग्रासिम के शेयर में भी 2.40 फीसदी, श्रीसीमेंट्स के शेयर में 1.94 फीसदी, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील में 1.89 फीसदी और एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस के शेयर में 1.36 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
वहीं सेंसेक्‍स में आज अडाणी पोर्ट्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। कंपनी के शेयर में 1.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा बीपीसीएल 1.29 फीसदी, भारती एयरटेल 1.23 फीसदी, टाटा स्‍टील 1.00 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1.00 फीसदी गिरे।
इससे पहले सुबह मुम्बई शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही। सप्ताह के पहले की कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त से 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 240 अंक करीब 0.46 फीसदी बढ़कर 52,628.14 पर कारोबार कर रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 81.65 अंक तकरीबन 0.52 फीसदी बढ़कर 15,771.45 पर पहुंच गया।

error: Content is protected !!