विदेश मंत्री जयशंकर के राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टली
नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई चार हफ्ते के लिए टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट चार हफ्ते बाद इस मामले में अंतिम सुनवाई करेगा।
18 नवम्बर 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने जयशंकर को नोटिस जारी किया था। जयशंकर की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने नोटिस प्राप्त किया। इस मामले में विदेश मंत्री जयशंकर ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल की है। गुजरात हाईकोर्ट ने जयशंकर और जुगल ठाकोर के निर्वाचन को चुनौती देने वाली अर्जी खारिज कर दी थी। दरअसल कांग्रेस की आपत्ति जुलाई 2019 में दोनो सीटों पर अलग अलग-अलग चुनाव कराने के आयोग के फैसले को लेकर है। अलग-अलग चुनाव होने के चलते दोनों सीटों पर भाजपा को जीत मिल गई, क्योंकि वहां प्रथम वरीयता वोट नए सिरे से तय हुए। दोनों सीट पर एक साथ चुनाव होते तो कांग्रेस को एक सीट मिल सकती थी।
Submitted By: Pawan Kumar Srivastava Edited By: Mukund