वाराणसी : सराफा व्यापारी से इनामी बदमाश ने पचास लाख रूपये रंगदारी मांगी

वाराणसी (हि.स.)। वाराणसी में एक इनामी बदमाश ने चौक क्षेत्र के एक सराफा कारोबारी से पचास लाख रूपये रंगदारी मांगी है। मंगलवार को मामला सामने आते ही चौक पुलिस सर्विलांस के जरिये बदमाश की तलाश में जुट गई है। 

पीड़ित व्यापारी के अनुसार 15 नवम्बर की रात वह घर के बाहर कुत्तों को बिस्कुट खिला रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक चेहरे पर मास्क लगाकर आये। जब तक वह कुछ कहता युवक ने पिस्टल निकाल कर कहा कि पचास लाख रूपये नहीं दिये तो जान से मार देंगे। बदमाशों की धमकी से डरा व्यापारी अगले दिन किसी तरह डरते-डरते चौक थाने में पहुंचा और थाना प्रभारी को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस टीम ने व्यापारी के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज  देखा तो बाइक सवार एक बदमाश की पहचान रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू के रूप में हुई। किट्टू चौकाघाट दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहा है। पुलिस टीम ने किट्टू को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापेमारी की। लेकिन वह नहीं मिला। चौक प्रभारी के अनुसार व्यापारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में किट्टू का नाम सामने आया है। उसकी तलाश चल रही है। 
सूत्रों ने बताया कि किट्टू पहले सनी गैंग के साथ जुड़कर रंगदारी, हत्या व लूट के वारदात को अंजाम देता था। मुठभेड़ में सनी के मारे जाने के बाद कुछ दिन रईस गिरोह के साथ अपराधिक वारदात करने लगा। अब अपना गिरोह बनाकर लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। जैतपुरा दोहरे हत्याकांड में नामजद होने के बाद वह फरार चल रहा था। बदमाश के उपर इस सनसनीखेज वारदात के बाद पचास हजार रूपये इनाम घोषित किया गया है। 

error: Content is protected !!