वाराणसी : बाबा बहादुर शहीद के सालाना उर्स में गागर चादर की रस्म निभाई गई
वाराणसी (हि.स.) कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित हजरत बाबा बहादुर शहीद के सालाना उर्स में शुक्रवार को अस्ताने पर गागर चादर की रस्म अदायगी हुई। कोविड प्रोटोकाल का पालन कर लोग रस्म में शामिल हुए।
दरगाह के गद्दीनशीन सगीरउल्लाह खां बाबू भाई के अगुवाई में उनके आवास से शाम साढ़े पांच बजे गागर-चादर का जुलूस निकला, जो मोहल्ले भर में घूमता हुआ शाम को आस्ताने पर पहुंचा। इसमें अन्य वर्षों की तुलना में कम लोग ही शामिल हुए। मजार पर चादरपोशी व दुआख्वानी की गई। इसके पहले दरगाह को विद्युत लतरों से दुल्हन की तरह सजाया गया। शाम से ही मजार पर चादरपोशी के लिए चुनिंदा लोग आते-जाते रहे। इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल रहे।