वाराणसी: पुलिस ने 35 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड बरामद किया

-तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहा था

वाराणसी (हि.स.)। रोहनिया पुलिस ने अखरी बाईपास के निकट घेराबंदी कर एक डीसीएम ट्रक में लदे 205 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड) के साथ वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई है। हरियाणा से शराब लेकर तस्कर बिहार जा रहा था। 
एसएसपी के सोशल मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि रोहनिया थाने के उप निरीक्षक गौरव पाण्डेय पुलिस बल के साथ देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अखरी बाईपास पर कर रहे थे। इसी दौरान डीसीएम ट्रक को आते देख पुलिस टीम ने उसे रूकने का संकेत टार्च जलाकर दिया। यह देख चालक ने तेज गति से वाहन भगाते हुए पुलिस टीम को कुचलना चाहा तो सतर्क पुलिस टीम तत्काल पीछे हट गई। 
पुलिस टीम ने वाहन का पीछा कर कुछ दूर जाकर उसे घेर कर रोक लिया। चालक को पकड़ पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 205 पेटी (76 पेटी इम्पीरियल ब्लू शीशी 750 एमएल कुल 912 बोतल, 67 पेटी में 1608 शीशी-375 एमएल, 48 पेटी में 2304 शीशी-180 एमएल, 14 पेटी एपीसोड गोल्ड व्हीस्की फार सेल इन हरियाणा 672 शीशी 180 एमएल) कुल 1822 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार कैथल हरियाणा निवासी चालक सुखबिन्दर सिंह ने बताया कि शराब को बिहार पहुंचाने जा रहा था।

error: Content is protected !!