वाराणसी : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र व राज्य कर्मचारी सोमवार को निकालेंगे रैली

वाराणसी(हि.स.)। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र व राज्य कर्मचारी सोमवार 20 मार्च को रैली निकालेंगे। केंद्र व राज्य कर्मचारी के समन्वय मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर वाराणसी में प्रधान डाकघर नदेसर से जिला मुख्यालय तक सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

रैली को सफल बनाने के लिए इंजीनियर संघ, नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, बीएलडब्ल्यू रेलवे मेंस यूनियन, केंद्रीय सरकारी कर्मचारी समन्वय समिति, अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, रेल डाक सेवा कर्मचारी संघ, खादी ग्राम उद्योग कर्मचारी संघ, डिफेंस सिविलयन एम्पलाइज यूनियन, उत्तर प्रदेश मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राज्य कर्मचारी महासंघ, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ एवं विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ आदि संगठनों के पदाधिकारी कमर कस चुके हैं।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वाराणसी जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव ने बताया कि कोई कर्मचारी एनपीएस से संतुष्ट नहीं हैं। केन्द्र सरकार को एनपीएस वापस लेकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कर देनी चाहिए। यही हमारी प्रमुख मांग है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के चल रहे आंदोलन का खुला समर्थन करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि यदि सरकार कर्मचारियों का उत्पीड़न करते हुए दमनात्मक प्रवृत्ति अपनाती है तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद चल रहे आन्दोलन में पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि मंच के पूर्वांचल उप सचिव अरविन्द दूबे, मंडल अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी, जिला मंत्री श्यामराज यादव, मंडल मंत्री दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ पाण्डे, सुनील सिंह (सचिव नार्दन रेलवे मेंस यूनियन), पी के दत्ता (महासचिव खादी ग्रामोद्योग आयोग कर्मचारी संघ), इंद्रजीत प्रसाद (महासचिव यूपी एमईएस वर्कर्स यूनियन) आदि रैली को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान में जुटे हुए हैं।

श्रीधर

error: Content is protected !!