वाराणसी पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से करेंगी संवाद
वाराणसी (हि.स.)। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार अपरान्ह वाराणसी पहुंची। तीन दिवसीय दौरे में वाराणसी आई राज्यपाल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद करेंगी। मंगलवार को राज्यपाल सेवापुरी के मतुका और अमिनी गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगी। निरीक्षण के बाद राज्यपाल ब्लाक के सभागार में कुपोषित बच्चों की माताओं, आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका और पर्यवेक्षकों के साथ साथ भी संवाद करेंगी। बुधवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद कुछ संगठनों के साथ वार्ता के बाद वापस लखनउ लौट जायेगी।
इसके पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल राजकीय विमान से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचीं। एयरपोर्ट के एप्रन पर उतरते ही जिले के अफसरों के साथ भाजपा विधायकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच राज्यपाल वाहनों के काफिले में सर्किट हाउस आई। यहां जिले के आला अफसरों ने उनकी आगवानी की। सर्किट हाउस में राज्यपाल के प्रवास को देख सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी मुस्तैद है।