वर्दी में हर्ष फायरिंग करना दारोगा को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

मैनपुरी (हि.स.)। जनपद के किशनी थाना क्षेत्र में एक दारोगा को वर्दी में हर्ष फायरिंग करना भारी पड़ गया। मामले में वीडियो वायरल होने पर जनपद के पुलिस कप्तान ने संज्ञान लिया और दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

मैनपुरी के किशनी में मूलरूप से रहने वाले श्याम सिंह पुलिस विभाग में एसआई पद पर कार्यरत है। इन दिनों एसआई की तैनाती औरैया जनपद में है। बीते दिनों वह अपने गांव किशनी के कुसमरा पहुंचे। यहां पर चल रही भागवत कथा के दौरान दारोगा ने वर्दी में लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग की। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। मामले ने तूल पकड़ लिया। प्रकरण का मैनपुरी पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया। इसके बाद हर्ष फायरिंग करने वाले दरोगा के खिलाफ किशनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में किशनी थाना पुलिस ने बताया कि जांच कर दारोगा के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

रोहित/मोहित

error: Content is protected !!