लापता मेडिकल स्टोर स्वामी को खोजने में लगीं पुलिस की पांच टीमें
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के जोगी जोत चौराहे पर एक मेडिकल स्टोर चलाने वाला युवक बीती रात घर जाते समय लापता हो गया। परिजनों का आरोप है कि सोमवार की रात को घर आते समय उसे अगवा कर लिया गया है। साथ ही अपहर्ताओं ने फोन पर चार लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है। प्रकरण में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक गांव के रहने वाले लालमन विश्वकर्मा धानेपुर थाना क्षेत्र के जोगीजोत भट्ठा चौराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान करता है। सोमवार की रात वह दुकान बंद करके घर के लिए निकला था, किन्तु रात में घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने काफी छानबीन के बाद उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी। लापता लाल मन के पिता दयाराम के अनुसार, उनके मोबाइल पर लालमन के ही मोबाइल से फोन आया था, जिसमें उनके बेटे ने ही बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उनके साथ मारपीट की गई है। अपहर्ता चार लाख रुपए की मांग अपहर्ता कर रहे हैं। रुपया न मिलने पर मुझे मार देने की बात कर रहे हैं। घटना की सूचना पाते ही धानेपुर व इटियाथोक थाने की पुलिस के साथ ही क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मी कांत गौतम ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में आते ही स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज करके पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। इनमें एक-एक टीम एएसपी और सीओ की अगुवाई में भी लगी है। प्रकरण में कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि लालमन की मोटर साइकिल उसके गांव के नजदीक एक सुनसान इलाके से बरामद कर लिया गया है। छानबीन जारी है। उम्मीद है, प्रकरण का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।
यह भी पढें : आपको वज्रपात की पूर्व सूचना चाहिए तो मोबाइल में डाउनलोड करें यह ऐप
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com