लखनऊ मंडल में खीरी के किसानों को मिलेंगे उत्कृष्ट गन्ना किसान के तीनों पुरस्कार
-मंडलायुक्त ने दी जानकारी, तीन चीनी मिले व तीन गन्ना विकास समितियां भी होंगी पुरस्कृत
लखनऊ (हि.स.)। किसानों को समयबद्ध भुगतान किये जाने, गन्ना विकास से संबंधित कार्यों को गति प्रदान करने व अन्य सराहनीय कार्य किये जाने के लिए लखनऊ मंडल के तीन चीनी मिल, तीन सहकारी गन्ना विकास समितियां व तीन गन्ना कृषकाें को सम्मानित करने की अनुसंशा की गयी। मंडल में गन्ना की खेती में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीनों कृषक पुरस्कार लखीमपुर खीरी के किसानों को दिये जाएंगे। वहीं चीनी मिलों में दो पुरस्कार सीतापुर की मीले व एक हरदोई की चीनी मिल को मिली, जबकि विकास समितियों में दो लखीमपुर व एक सीतापुर की समिति है।
लखनऊ के मंडलायुक्त रजंन कुमार ने बैठक में बताया कि मण्डल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन चीनी मिलों में क्रमश: चीनी मिल लोनी जनपद हरदोई, चीनी मिल रामगढ़ जनपद सीतापुर, चीनी मिल हरगांव जनपद सीतापुर को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं मण्डल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन गन्ना समितियाें में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: गन्ना विकास समिति भीरा जनपद लखीमपुर खीरी, गन्ना विकास समिति सीतापुर जनपद सीतापुर, गन्ना विकास समिति पलिया जनपद लखीमपुर खीरी को दिया गया।
वहीं गन्ना किसानों में मण्डल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन गन्ना कृषकों में प्रथम, दूसरा व तीसरा स्थान लखीमपुर के ही अचल कुमार पुत्र उधौश्याम, धर्मपाल पुत्र बैजनाथ व राम सिंह पुत्र बाबू सिंह को दिया गया।
मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में मण्डलीय गन्ना अनुश्रवण व मूल्यांकन समिति की बैठक में उप गन्ना आयुक्त सतेन्द्र सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। मण्डलायुक्त ने बताया कि प्रदेश में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास से सम्बन्धित विकास कार्यो को गति प्रदान करने, गन्ना कृषकों को गन्ना मूल्य त्वरित एवं समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित कराने तथा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के दृष्टिगत गन्ना कृषकों की आय को दों गुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु चीनी मिलों, सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं गन्ना कृषकों में प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने के उद्देश्य से सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 03 चीनी मिलों को पुरूस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र तथा 03 सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं 03 गन्ना कृषकों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार दिये जाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि मण्डल के सभी जनपदों में तीनों वर्गों में पुरस्कार दिये जाने हेतु प्रत्येक वर्ग में तीन-तीन नामों का चयन करते हुए जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति द्वारा सूची तैयार कर मण्डलीय समिति को संस्तुति के साथ प्रेषित किया गया है, जिसको मण्डलीय समिति ने अनुश्रवण व मूल्यांकन कर प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हेतु चयन किया है. जिसको राज्य स्तरीय कमेटी को प्रेषित किया जायेगा।