लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस का ठहराव बढ़ा, छह से शुरू होगा संचालन

लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 05043 लखनऊ-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन का संचालन छह से 31 जनवरी तक सप्ताह में पांच दिन करेगा। इस स्पेशल ट्रेन का बरेली में पांच और स्टेशनों पर ठहराव बढ़ा दिया गया है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 05043 लखनऊ-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन छह  से 31 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को लखनऊ जंक्शन से 23:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन बरेली जंक्शन से 04:05 बजे, बरेली सिटी से 04:45 बजे, इज्जत नगर से 05:03 बजे, भोजीपुरा से 05:18 बजे, बहेड़ी से 05:41 बजे, किच्छा से 06:02 बजे, पंत नगर से 06:14 बजे, लालकुंआ से 06:50 बजे तथा हल्द्वानी से 07:45 बजे छूटकर काठगोदाम 08:05 बजे पहुंचेगी। 
वापसी में 05044 काठगोदाम-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 07 जनवरी से 01 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को काठगोदाम से 11:45 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 12:02 बजे, लालकुंआ से 12:40 बजे, पंतनगर से 12:52 बजे, किच्छा से 13:09 बजे, बहेड़ी से 13:30 बजे, भोजीपुरा से 13:58 बजे, इज्जत नगर से 14:21 बजे, बरेली सिटी से 14:47 बजे तथा बरेली जंक्शन से 14:58 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन पर 19:20 बजे पहुंचेगी। 
लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस छह जनवरी से बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जत नगर, भोजीपुरा और बहेड़ी में भी रुकेगी। इससे यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित चेयरकार के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। 
  

error: Content is protected !!