रोजाना सुबह चाय की चुस्कियां पड़ेगी महंगी!

व्यापार डेस्क

नई दिल्ली. चाय की चुस्कियां लेना जल्द महंगा हो सकता है. दरअसल बारिश ने चाय की फसल को ऐसा नुकसान पहुंचाया है कि करीब 20 करोड़ किलोग्राम फसल बर्बाद हो गई है. इससे घरेलू बाजार में अच्छी गुणवत्ता वाली चाय के दाम करीब 100 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ गए हैं. एक समाचार के मुताबिक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और वाघ बकरी ने चाय की कीमतों में 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनियां एक बार अप्रैल और मई महीने दाम बढ़ा चुकी है. इसके बाद जून में भी कंपनियों ने दाम बढाएं है. वहीं, अब कंपनियां जुलाई में कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कलकत्ता चाय व्यापारी संघ का कहना है कि लॉकडाउन और बारिश के चलते फसल उत्पादन कम रहने से नीलामी में चाय के दाम चढ़ गए हैं. आईटीए के सचिव अरिजीत राहा ने कहा, हम जुलाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. ये अगले कुछ दिन में आएंगे. आईटीए ने कहा कि अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मज़दूरों की कमी की वजह से हरी पत्तियों की तुड़ाई काफी कम रही है, जिससे उत्पादन प्रभावित हुआ है. आईटीए के अनुसार दो जिलों में लगातार बारिश से बागानों में ग्रिड बंद होने की समस्या रही है, जिससे फसल घटी है. सीटीटीए के चेयरमैन विजय जगन्नाथ ने कहा, पिछले साल की तुलना में नीलामी में चाय के दाम मजबूत और ऊंचे हैं. उन्होंने कहा कि उद्योग को करीब 20 करोड़ किलोग्राम फसल के नुकसान का अनुमान है. उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में अच्छी गुणवत्ता वाली चाय के दाम करीब 100 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ गए हैं.

error: Content is protected !!