रेलवे 16 अगस्त तक चलाएगा विशेष स्वच्छता अभियान
लखनऊ। रेलवे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ सहित अन्य छोटे बड़े स्टेशनों पर 16 विशेष स्वच्छता अभियान चलाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संतोष शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता अभियान लखनऊ सहित अन्य छोटे-बड़े स्टेशनों पर 16 अगस्त तक चलाया जाएगा। फिलहाल 15 अगस्त को देखते हुए स्वच्छता अभियान की शुरुआत आज कर दी गई है।
स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे लाइन के किनारे, रेलवे स्टेशन और परिसर, रेलवे कार्यालयों, रेलवे कॉलोनियों और कारखानों में साफ-सफाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के उपलक्ष्य में साफ-सफाई और जागरुकता अभियान के लिए इंजीनियरिंग, यांत्रिक और मेडिकल विभाग की ओर से गैर सरकारी संगठन तथा स्काउट गाइड की मदद ली जाएगी।