राम मंदिर पर प्रियंका के रुख से मुस्लिम लीग नाराज
राज्य डेस्क
तिरुवनंतपुरम। राम मंदिर निर्माण की तारीफ को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट से केरल में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी मुस्लिम लीग नाराज हो गई है। मुस्लिम लीग ने बुधवार को पार्टी में एक प्रस्ताव पास किया जिसमें प्रियंका गांधी के बयान को अनुचित और गलत समय पर दिया गया बताया गया। चुनाव से पहले सहयोगी की नाराजगी को दूर करने के लिए कांग्रेस के कुछ बड़े नेता तुरंत मान-मनौव्वल में जुट गए। इसके बाद लीग के रुख में भी कुछ नरमी आई है। मल्लापुरम में पार्टी की इमर्जेंसी बैठक में लीग ने प्रस्ताव पारित करते हुए कांग्रेस के नेताओं से अपील की कि वे अपनी सेक्युलर साख को कम न होने दें। प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा था कि भूमिपूजन कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बनेगा।
मुस्लिम लीग के प्रस्ताव में कहा गया, ’’कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है। हम प्रियंका गांधी सहित इसके कुछ नेताओं के बयानों से दुखी हैं, जिन्हें हम अनुचित और गलत समय पर दिया गया मानते हैं।’’ लीग ने अपने नेताओं से भी कहा है कि वे इस मुद्दे पर स्वतंत्र रूप से अपनी राय ना रखें। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने मुस्लिम लीग के नेताओं से बात की और कहा कि वे जल्दबादी में कोई फैसला ना लें, जबकि विधानसभा चुनाव महज 9 महीने दूर हैं। प्रियंका गांधी के ट्वीट को लेकर मुस्लिम लीग के वरिष्ठ नेता ईटी मोहम्मद बशीर ने आपत्ति जाहिर की थी। राज्य में कांग्रेस के नेताओं की परेशानी उस समय बढ़ गई जब सत्ताधारी सीबीआई (एम) दूसरे दल लीग को इस मुद्दे पर रुख स्पष्ट करने को कहने लगे। चितंति नेताओं ने पार्टी हाई कमान से मुद्दे को शांत करने के लिए हस्तक्षेप की मांग की।