राज्य : गुजरात में 01 जुलाई से होगी कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा

– परीक्षा में विज्ञान वर्ग में 1.40 लाख व सामान्य वर्ग के 5.43 लाख छात्र होंगे शामिल

 – एक कक्ष में 20 छात्रों के बैठने की होगी व्यवस्था, कोरोना निर्देशों का कड़ाई से होगा पालन 
गांधीनगर/अहमदाबाद (हि.स.)। गुजरात सरकार ने कोरोना संकट के बीच 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 01 जुलाई से कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन किया जायेगा।

मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने राज्य की 12वीं की परिक्षाएं कराने की हरी झंडी दे दी है। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा और शिक्षा राज्य मंत्री विभावरी दवे ने बताया कि इस वर्ष गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की विज्ञान एवं सामान्य वर्ग की वार्षिक परीक्षाएं नियमित रूप से गुरुवार 01 जुलाई से कराने का निर्णय लिया गया है। कक्षा 10 की पुनरावर्तक छात्रों की भी जांच की जाएगी। 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह परीक्षा हर साल 50 अंकों की बहुविकल्पीय प्रकार (एमसीक्यू) ओएमआर पद्धति के साथ साइंस स्ट्रीम पार्ट-1 की स्थापित प्रणाली के अनुसार आयोजित की जाएगी और पार्ट-2 वर्णनात्मक लिखित 50 अंकों की परीक्षा 3 घंटे की होगी। चुडासमा ने कहा कि शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि परीक्षा में बैठने वाले छात्र सामाजिक दूरी बनाए रखें, अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें और परीक्षा केंद्रों पर सेनिटाइज़र और थर्मल गन सहित कोर के संक्रमण नियंत्रण दिशानिर्देशों का भी पालन करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की विशेष परिस्थितियों में परीक्षाओं के दौरान कोरोना की एसओपी का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो छात्र कोरोना संक्रमित होने के चलते परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे या अन्य अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहेंगे। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए 25 दिन के बाद नई समयसारिणी और नए प्रश्न पत्र के आधार पर सभी विषयों की पुन: परीक्षा होगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कक्षा 10 के पुनरावर्तक छात्रों की परीक्षा भी इसी तरह से आयोजित की जाएगी। उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव अनिल मुकीम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के. कैलाशनाथन, शिक्षा मोर्चा सचिव अंजू शर्मा, मुख्यमंत्री सचिव अश्विनी कुमार, शिक्षा सचिव विनोद राव, गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ए. जे शाह भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि इस कक्षा12 की परीक्षाओं में विज्ञान वर्ग के 1.40 लाख और सामान्य वर्ग के 5.43 छात्र शामिल होंगे। परीक्षाओं के दौरान प्रत्येक परीक्षा कक्ष में अधिकतम 20 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!