यूपी: 104 साल के केएल गुप्ता भूख हड़ताल पर बैठे, रेल ड्राइवरों के आंदोलन की संभाली कमान
गोरखपुर | पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री 104 वर्ष के केएल गुप्त की जीवटता और जज्बे का जवाब नहीं। युवावस्था जैसा जोश और जज्बा अभी भी बरकरार है। इसी जज्बे के साथ श्री गुप्ता रेल चालकों के समर्थन में आ गए और ट्रॉली बैग दिए जाने के विरोध में मंगलवार को महाप्रबंधक कार्यालय के सामने उपवास पर बैठ गए। इस दौरान कई अफसरों ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वह हिले तक नहीं। वहां आने वाले सभी अधिकारियों को सिर्फ एक जवाब… आखिरी सांस तक इन्हीं कर्मचारियों के हित में लगा रहूंगा। जब तक उनकी कठिनाइयों का समाधान नहीं हो जाता मैं पीछे हटने वाला नहीं।केएल गुप्ता के उपवास को देख पूर्वोत्तर रेलवे की प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक भी उन्हें मनाने पहुंच गईं लेकिन उन्होंने अपना उपवास नहीं तोड़ा। उन्होंने कहा कि रेल चालकों को ट्रॉली बैग दिए जाने का फैसला वापस नहीं लिया गया तो एक दिन का उपवास आगे चलकर बेमियादी हो जाएगा