युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर पड़ा मिला शव, हत्या का आरोप

शाहजहांपुर(हि.स.)। थाना कांट क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर पड़ा मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, थाना कांट क्षेत्र के गांव मुडिगवां निवासी लीला वर्मा(47) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होगी। उसका शव ग्रामीण को रविवार सुबह गांव के पास सड़क पर पड़ मिला है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना कांट प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया तथा परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की।

मृतक के परिजनों ने बताया की लीला वर्मा शनिवार की शाम को घर से निकले थे। जिसके बाद वो वापस घर नहीं लौटे। आज सुबह उनका शव गांव के उत्तर दिशा में सड़क पर पड़ा मिला है। परिजनों का आरोप है की अज्ञात लोगों ने लीला की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया की घटना स्थल पर किसी वाहन के पहियों के रगड़ने के निशान मौजूद हैं। ऐसे में सड़क हादसे की संभावना जताई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

अमित

error: Content is protected !!