मुक्त विवि में बीएड और बीएड स्पेशल की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

–कुलपति प्रो सीमा सिंह ने रिलीज किया ई-प्रोस्पेक्ट्स

प्रयागराज (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा सत्र 2022-23 की प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन एवं शुल्क भुगतान मंगलवार से प्रारम्भ हो गया। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बीएड और बीएड विशिष्ट शिक्षा की ई-प्रवेश विवरणिका रिलीज की। जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. पी के पाण्डेय ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 29 जून तथा विलम्ब शुल्क सहित 9 जुलाई निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन विवरण में त्रुटि संशोधन अवधि 10 से 14 जुलाई तक निर्धारित की गई है। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश सम्बंधी योग्यता एवं अन्य विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट ‘यूपीआरटीओयू.एसी.इन’ पर उपलब्ध ई-प्रोस्पेक्टस से प्राप्त कर सकते हैं।

मीडिया प्रभारी प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर वित्त अधिकारी अजय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. पी के पाण्डेय, प्रो. छत्रसाल सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. रविंद्र नाथ सिंह तथा डॉ. सतीश चंद जैसल आदि उपस्थित रहे।

विद्या कान्त

error: Content is protected !!