मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम में आएगी तेजी, पच्चीस करोड़ रुपये की स्वीकृति

लखनऊ(हि.स.)। प्रदेश में मोटे अनाज (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम में तेजी आएगी। इसके लिए गुरुवार को सरकार ने 2589 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है। विशेषज्ञ गांवों में जाकर किसानों को इसके फायदे बताएंगे और उन्हें मिलेट्स की बुआई करने के लिए प्रेरित करेंगे।

विशेष सचिव ऋषिरेन्द्र कुमार ने कृषि निदेशक को इस संबंध में पत्र भेजा है। इसमें लिखा गया है कि मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम योजना में प्राविधानित 5560.75 लाख रुपये के सापेक्ष 2589 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा रही है। इस राशि में कार्यालय व्यय के लिए तीन लाख रुपये, लेखन सामग्री और फार्मों की छपाई के लिए ढाई लाख रुपये, गाड़ियों के अनुरक्षण और पेट्रोल आदि की खरीद में ढाई लाख रुपये, अन्य व्यय के लिए 2150 लाख, सामग्री एवं सम्पूर्ति के लिए 165 लाख रुपये, कंप्यूटर के लिए 10 लाख रुपये, प्रशिक्षण के लिए यात्रा एवं अन्य प्रासंगिक व्यय में 250 लाख रुपये का प्राविधान किया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का व्यय सुसंगत वित्तीय नियम और प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि यह धनराशि उसी मद में खर्च होना है, जिसके लिए दिया जा रहा है।

उपेन्द्र/मोहित

error: Content is protected !!