महिला ने देह व्यापार से मना किया, पति और देवर ने जलाया

मेरठ(हि.स.)। देह व्यापार करने से महिला ने मना किया तो पति और देवर ने उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत करके कार्रवाई की गुहार लगाई।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद स्थित बुनकर नगर निवासी युवती का निकाह बुलंदशहर जनपद के गुलावठी निवासी अनवर से हुआ था। दम्पति के दो बेटे और दो बेटी हैं। सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति अनवर और उसका भाई (देवर) उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। कई बार समाज के लोगों ने दोनों परिवारों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन अनवर पक्ष द्वारा विवाहिता को परेशान किया जाता रहा। अब अनवर और उसका भाई उस पर देह व्यापार करने का दबाव बना रहे हैं। इनकार करने पर पति और देवर ने उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह से बचाया। इसके बाद दोनों ने उसे बुरी तरह से पीटा।

महिला की शिकायत सुनकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कुलदीप/मोहित

error: Content is protected !!