भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित दोनों अधिकारियों की सम्पत्ति जांचेगी विजलेंस

जानकी शरण द्विवेदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामलों में और अधिक कड़ा रूख अपनाते हुए प्रयागराज के निलम्बित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित तथा महोबा के निलम्बित पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार की सम्पत्तियों की विजलेंस जांच कराए जाने निर्देश दिए हैं। गृह विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि निलम्बित अधिकारियों द्वारा की गई अनियमिताओं में संलिप्त पुलिसकर्मियों की पृथक से जांच कर उन्हें शीघ्र दण्डित कराया जाए। शासन द्वारा इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक को अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महकमे में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए बुधवार को महोबा के एसपी मणि लाल पाटीदार को सस्पेंड कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद लखनऊ के पुलिस उपायुक्त अरुण श्रीवास्तव को महोबा का नया एसपी बनाया गया है। इससे पहले मंगलवार को प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित का निलंबित कर दिया था। ऐसे में दो दिन में दो जिलों के कप्तान निलम्बति कर दिए गए थे।

error: Content is protected !!