बिजली व्यवस्था सुचारू करने में योगी सरकार विफल : बृजलाल खाबरी

लखनऊ (हि.स.)। बिजली पर बड़ी-बड़ी बात करने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उसे सुचारू रूप से चलाने में लगातार विफल साबित हो रही है। शहरों में 24 घंटे बिजली देने की वादा करने वाली भाजपा सरकार में भीषण गर्मी में जहां दिन का पारा 41 डिग्री सेल्सियस एवं रात का 30 डिग्री से ऊपर है। वहीं पर प्रदेश की राजधानी के कई इलाकों में घंटों बिजली की आपूर्ति ठप्प होना सरकार पर सवालिया निशान है। यह बात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने सोमवार को कही।

उन्होंने कहा कि कि दिन में जहां लोगों का जीना दूभर हो रहा है, वहीं रात में चैन से गरीब आदमी सो भी नहीं पा रहा है। शहर के कई इलाकों में रात में 4-4 घंटे बिजली का गुल होना एवं विद्युत उपकेन्द्रों पर अवर अभियंता व उपखण्ड अधिकारी तक का फोन न उठना आम बात हो गई है। लोग विद्युत उपकेन्द्रों का घेराव कर रहे हैं, इसके बावजूद भी अधिकारियों पर कोई असर नहीं है।

बृजलाल ने कहा कि यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम0 देवराज राजधानी की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को नो ट्रिपिंग जोन बनाने पर जोर दे रहे हैं। वहीं पर लेसा के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उदासीनता के चलते शहर के तमाम इलाके जबरदस्त बिजली संकट झेलने को मजबूर हैं। विद्युत उपकेन्द्रों के फोन शो पीस बनकर रह गये हैं। व्यक्ति के जीवन में बिजली का महत्वपूर्ण योगदान है, बिजली के प्रभावित होने से घरों में पानी का संकट भी विकराल रूप धारण किये हुए है। पूरे शहर में पानी का संकट भी गहराता जा रहा है। पेयजल आपूर्ति घंटों विलंब से की जा रही है, कम दबाव में कम मात्रा में ही लोगों का पानी मिल पा रहा है। जहां कई पम्प चलते थे उन्हें भी कम कर दिया गया है।

उपेन्द्र/मोहित

error: Content is protected !!