बाराबंकी : लोकलाज के चलते बेटी की हत्या, माता-पिता समेत तीन गिरफ्तार
बाराबंकी (हि.स.)। जैदपुर थानाक्षेत्र में बीते दिनों मिली एक युवती के शव मामले में पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। लोकलाज के चलते मंदबुद्धि युवती की हत्या उसके ही माता-पिता और भाई ने की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीनों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मंशाराम ने 17 जनवरी को एक तहरीर दी थी। कहा था कि उनकी बेटी का शव बीबीपुर गांव के खेत में मिला है। उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण मनोज सोनकर के नेतृत्व में पांच टीमें लगी हुई थी। गहनता से जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को मृतका के पिता मंशाराम उसकी पत्नी मीना कुमारी और बेटे हरिओम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि लड़की मंदबुद्धि की थी और अक्सर वह अजीब हरकत करने लगती थी। यहां तक कि जब उनके घर कोटा होने के कारण खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी आते थे तो उनके सामने ही कम कपड़ो में बेसुध होकर निकल जाया करती थी। मंदबुद्धि होने के कारण उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी और हरकतों की वजह से उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ता था। इसी लोकलाज के कारण तीनों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी थी। आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।
Submitted By: Deepak Varun Edited By: Mohit Verma