बाराबंकी : नगर पंचायत बंकी में चुनावी सरगर्मी तेज
बाराबंकी । नगर पंचायत बंकी का उप चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क तेज कर दिया है। एक-एक मतदाता को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिये कोई कोर कसर बाकी नही रख रहे हैं प्रत्याशी। आपको बताते चले कि बीते 9 माह पूर्व नगर पंचायत बंकी की चेयरमैन अंशू सिंह का निधन हो गया था। तब से यह सीट रिक्त पड़ी हुई थी। आगामी 4 मई को
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये मतदान होना है। इस चुनावी समर में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें से भाजपा ने अनूप यादव व सपा ने सबीहा इतरत को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना मिश्रा, इरफाना खातून, फजल हक, भवानी सहाय, ममता सिंह, शाहेनूर निजामी, सतीश जायसवाल, संजीव मिश्रा सहित दिवंगत चेयरमैन स्व. अंशू सिंह की पुत्र वधू रिंकी सिंह चुनावी मैदान में है। चेयरमैन पद की प्रत्याशी रिंकी सिंह
मतदाताओं से कह रही हैं कि आप ने मेरी सास स्व. अंशू सिंह को पांच साल दिया था उनके द्वारा जो विकास कार्य कराये जा रहे थे उनके देहांत के बाद उस विकास कार्य पर बेक लग गया है। आप मुझे मौका दीजिए नगर पंचायत बंकी में हर तरफ विकास की गंगा बहा दूंगी। फिलहाल हाल सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे है। अब यह तो मतदान के बाद ही पता चलेगा कि नगर पंचायत बंकी का अध्यक्ष कौन होगा।
थाना रामनगर पुलिस ने सोमवार की दोपहर को पंचायत चुनाव के दौरान एक मतदान केन्द्र पर जमकर हंगामा काटने वाले दो दर्जन लोगों को षांति भंग की आषंका में चालान किया जिसको न्यायालय ने गम्भीरता से लेते हुए सभी को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, बीती सोमवार दोपहर को थाना रामनगर क्षेत्र के दतौली गांव के मतदान केन्द्र पर प्रधान पद के प्रत्याषी के समर्थकों ने एक सेक्टर मजिस्टेट के साथ बदसलूकी की थी और करीब दो घण्टे तक इन लोगों ने हंगामा काटा था। बाद में किसी तरह से मामला षांत हुआ देर षाम पुलिस ने इस घटना में आरोपी दो दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया और मंगलवार को न्यायालय में पेष किया गया। न्यायालय ने सभी लोगों को 14 दिन के लिये जेल भेज दिया।