बागपत : पानीपत के 25 किसानों पर मुकदमा दर्ज
बागपत (हिस.)। जनपद में टांडा गांव के युनूस ने छपरौली थाना में मंगलवार को पानीपत जिले के 25 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित युनूस ने बताया कि सोमवार को उसका भाई याकूब व उसके पड़ोसी शाहीन, रिजवान, रियाज आदि किसान अपने खेतों में गेहूं की बुआई व जुताई कर रहे थे। इसी दौरान पानीपत के बापौली थाना क्षेत्र स्थित खोजकीपुर गांव के लगभग 45 किसान और दूसरे लोग खरपाली, गंडासा, भाले और लाठी-डंडे लेकर उनके खेतों पर पहुंचे और कब्जा करने का प्रयास किया।
उन्होंने जब इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उन पर हमला बोल दिया। याकूब काे अन्य किसानों ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें याकूब के अलावा चार और किसान घायल हो गये। याकूब को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि अन्य लोगों का सीएचसी पर उपचार चल रहा था। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
इस मामले में छपरौली थानाध्यक्ष हेमेंद्र बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर खोजकीपुर गांव निवासी धूमन, मोनू, इलमा, टीटू, रिंकू, प्रकाश आदि 25 आरोपितो के खिलाफ नामजद व आरोपितों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर घटना जांच शुरू कर दी है।