बाइक से ड्यूटी जा रहे दो होमगार्डों की ट्रक से कुचलकर मौत
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र में रविवार को एक बाइक से जा रहे दो होमगार्डों को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोहड़ौर थानान्तर्गत लौली गांव निवासी होमगार्ड दुर्गेश ओझा (38) और परशूपुर कटारी के देव प्रसाद सिंह (45) कोहड़ौर थाने में होमगार्ड की ड्यूटी करने बाइक से मदाफरपुर बाजार जा रहे थे दोनों कोहड़ौर-मदाफ़रपुर रोड पर गौरा नहर मोड़ के पास पहुंचे थे कि अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र द्विवेदी ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस कब्जे में लेकर थाने ले गयी और विधिक कार्यवाही आरम्भ कर दिया।