बलिया नगर पालिका परिषद के ईओ निलंबित

बलिया (हि. स.)। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया है। राज्यपाल के आदेश पर शासन स्तर से यह कार्रवाई हुई है। उन पर सक्षम स्तर से बिना अनुमति के सामानों की खरीद के आरोप हैं।

नगर पालिका के ईओ दिनेश विश्वकर्मा पर काफी समय से आरोप लगते रहे हैं। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार से भी ईओ के अनबन की खबरें सुर्खियां बटोरती रही हैं। कई बार सभासदों ने भी इनके खिलाफ मोर्चा भी खोला। अब जाकर शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई हुई है।

शासन के नगर विकास अनुभाग चार के कार्यालय से गत दस जून को जारी निलंबन आदेश के अनुसार नगर पालिका के ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने सक्षम स्तर से बिना अनुमति के हाइड्रोगारबेज टिपर की खरीद में अधिक भुगतान किए जाने, पीपीई किट, ठेला, ट्राइसाइकिल की खरीद के लिए वित्तीय स्वीकृतियां नहीं लिए जाने और वाहन स्टैंड की वसूली समय से जमा न किए जाने जैसे आरोपों में निलंबन की कार्रवाई की गई है।

निलंबन की अवधि में ईओ दिनेश विश्वकर्मा नगर निकाय निदेशालय लखनऊ से सम्बद्ध रहेंगे। ईओ के निलंबन की इस कार्रवाई की पुष्टि अपर जिलाधिकारी (राजस्व) विवेक श्रीवास्तव ने रविवार को की है। इस कार्रवाई से कई सभासद खुश हैं।

पंकज

error: Content is protected !!