बलरामपुर : राष्ट्रीय सचिव से मारपीट मामले में बलरामपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित चार लोग पार्टी से निष्कासित

बलरामपुर (हि.स.)। श्रावस्ती में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल के साथ हुई मारपीट के प्रकरण में बलरामपुर के जिला अध्यक्ष सहित चार लोगों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

कांग्रेस की अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को श्रावस्ती में राष्ट्रीय सचिव पटेल के साथ हुई अभद्रता मामले में जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन, जिला महासचिव विनय मिश्रा और सेवादल के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव चंद्रशेखर मिश्रा ने श्रावस्ती में हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हम अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से ही कह सकते हैं।

शुक्रवार को श्रावस्ती जिले के कटरा स्थित एक गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय सचिव पटेल के साथ मारपीट की घटना हुई थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर मंथन कर रहे थे इसी बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की।

प्रभाकर

error: Content is protected !!