बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 236 अंकों की उछाल

नई दिल्ली (हि.स.)। विदेशी पूंजी की आवक जारी रहने के बीच शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 236.33 अंक यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 58,483.42 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 64.60 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 17,444.60 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसमें टाइटन का शेयर 2 फीसदी और भारती एयरटेल का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि, कारोबार के दौरान ज्यादातर एशियाई शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख था, जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार में भी सीमित बढ़त देखने को मिली। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।

उल्लेखनीय है कि पिछले सत्र के दौरान सेंसेक्स 69.33 अंक यानी 0.12 फीसदी बढ़कर 58,247.09 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 24.70 अंक यानी 0.14 फीसदी बढ़कर 17,380 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल सकल आधार पर 1,649.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 फीसदी बढ़कर 73.88 डॉलर प्रति बैरल पर था।

error: Content is protected !!