फिल्म ‘पुष्पा : द रूल’ के कलाकारों की बस दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल
साउथ के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ पिछले साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का तूफानी रिस्पॉन्स मिला था। अब हर कोई इस फिल्म के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कुछ दिनों पहले अल्लू अर्जुन ने फिल्म से लुक को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था। इस फिल्म की शूटिंग के बाद कलाकारों को लेकर जा रही बस दुर्घटनास्त हो गई। इस हादसे में दो कलाकारों के घायल होने की खबर है।
फिल्म ‘पुष्पा : द रूल’ की शूटिंग इन दिनों चल रही है। बताया गया कि शूटिंग पूरी कर कलाकारों को लेकर जा रही बस नलगोंडा- हैदराबाद-विजयवाड़ा में नलगोंडा रोड पर एक अन्य आरटीसी बस से टकरा गई। इस बस में फिल्म के कलाकार भी सवार थे। इसमें दो कलाकार घायल हो गए हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म पुष्पा-2 का एक टीजर शेयर किया गया था। इस टीजर में अल्लू अर्जुन जेल से भागते नजर आए थे। फिल्म से एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का लुक सामने आया था। रश्मिका ने पुष्पा के पहले भाग में श्रीवल्ली की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
लोकेश चंद्रा/सुनील